RRC के जवान ने एके-47 सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली, मौत | JABALPUR NEWS

NEWS ROOM
जबलपुर। जम्मू एंड कश्मीर रायफल रेजीमेंटल सेंटर (जैक आरआरसी) में पदस्थ हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला निवासी प्रमेश सिंह (Pramesh Singh) (31) ने गुरुवार सुबह नौ बजे खुद को एके-47 सर्विस रायफल से गोली मार ली (Shot with an AK-47 service rifle)। उसे सेना अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। 

केंट पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पीएम कराने के बाद शव को सेना के सुपुर्द कर दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। टीआई केंट विजय तिवारी ने बताया कि जैक आरसीसी में प्रशिक्षण बटॉलियन के कर्नल चरनप्रीत सिंह की ओर से सूबेदार राजकुमार (Subedar prince from Charanpreet Singh) ने दोपहर 1.30 बजे सूचना दी। प्रमेश 12 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। जुलाई 2019 में ट्रांसफर के बाद जबलपुर स्थित जैक आरसीसी में इंस्ट्रक्टर के पद पर पदस्थ था। गुरुवार सुबह नौ बजे बैरक नम्बर पी/192 से फायर की आवाज सुनकर अन्य जवान पहुंचे तो प्रमेश लहूलुहान पड़ा था।

पास ही में उसकी एके-47 सर्विस रायफल पड़ी थी। मैगजीन छाती को चीरकर निकल गई थी। उसे गम्भीर हालत में एमएच (सेना अस्पताल) ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। उसके परिजन को सूचना देने के बाद जैक आरसीसी की एक टीम शव लेकर हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुई। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!