भोपाल। राजधानी की कोलार थाना पुलिस ने बिल्डर सुनील टिबड़ेवाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता बिल्डर की अपनी गर्लफ्रेंड है। 6 साल से दोनों के बीच संबंध थे लेकिन पिछले 3 महीनों से रिश्तो में खटास आ गई थी। महिला का कहना है कि बिल्डर ने उसे झूठा प्यार जताया और शारीरिक संबंध बनाए।
टीआई अनिल बाजपेयी के मुताबिक 30 वर्षीय महिला से बिल्डर सुनील टिबड़ेवाल की पहचान करीब 6 साल पहले हुई थी। आरोप है कि बिल्डर सुनील टिबड़ेवाल ने महिला को अपनी कॉलोनी में सस्ती दरों पर फ्लैट देने का लालच दिया और उससे संपर्क बना लिए। फिर महिला को शादी के लिए प्रपोज किया और शारीरिक संबंध बनाने लगा।
शिकायत के अनुसार बिल्डर सुनील टिबड़ेवाल ने महिला को बताया था कि मेरी पत्नी की तबीयत खराब रहती है। कुछ समय बाद उसका निधन हो जाएगा फिर मैं तुमसे शादी कर लूंगा। महिला ने बताया कि पिछले 3 महीने से बिल्डर ने उससे बात करना बंद कर दिया है। इसी बात से नाराज होकर महिला ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।