मध्यप्रदेश में छात्राओं की रक्षा के लिए हर कॉलेज/हॉस्टल में महिला पुलिस तैनात | MP NEWS

भोपाल। पुलिस मुख्यालय, भोपाल, मध्य प्रदेश ने मध्य प्रदेश के सभी गर्ल्स कॉलेज एवं हॉस्टल में महिला पुलिस की तैनाती के आदेश दिए हैं। कॉलेज एवं हॉस्टल के पास पुलिस चौकी बनाई जाएगी। महिला पुलिस कर्मचारी सादा वर्दी में तैनात रहेंगी इसके अलावा हॉस्टल एवं कॉलेज में स्थाई रूप से पहरा देंगी।

सभी गर्ल्स कॉलेज/ हॉस्टल के पास पुलिस चौकी स्थापित होगी

गर्ल्स की सुरक्षा के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने एक प्रस्ताव दिया गया था, जिसे गृह विभाग ने हरी झंडी दे दी। छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यह कदम राज्य सरकार उठा रही है। प्रदेश भर में गर्ल्स कॉलेज और हॉस्टल के स्‍थानों पर पुलिस चौकी बनाई जा रही है जो मॉनिटरिंग के लिए सादी वर्दी में तैनात रहेंगी। गर्ल्स वर्किंग प्लेस पर भी महिला पुलिस गश्त करेगी। इस प्रस्ताव के तहत संचालकों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है।

गर्ल्स स्कूल/ कॉलेज/ हॉस्टल संचालन के लिए निर्देश 

सभी संस्थाओं में छात्राओं की सुरक्षा समिति गठित की जाए।
संस्था संचालक पुलिस अधिकारियों के संपर्क में रहें।
प्रवेश द्वार एवं कॉमन एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी कमिश्नर हायर एजुकेशन को भेजें।
यदि कोई घटना होती है तो पुलिस के अलावा कलेक्टर को पूरी जानकारी भेजें।
गर्ल्स कॉलेज एवं हॉस्पिटल के स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन कराएं।
सभी निर्देशों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !