महाराष्ट्र के सीएम तो फडणवीस ही होंगे: अजीत पवार को भरोसा ताऊ को मना लेंगे | MAHARASHTRA NEWS

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। भले ही शनिवार को सुबह और शाम में पावर ट्रांसफर होती हुई नजर आई थी लेकिन भाजपा को समर्थन देने वाले NCP नेता अजित पवार को भरोसा है कि वह शरद पवार को मना लेंगे और भाजपा-एनसीपी गठबंधन महाराष्ट्र में 5 साल तक सरकार चलाएगा। इधर शिवसेना नेता संजय राउत का बयान आया है कि अजित पवार एनसीपी के नेता है वह हमारे साथ ही रहेंगे।

महाराष्ट्र में बीजेपी-एनसीपी गठबंधन की सरकार होगी, 5 साल चलेगी

एनसीपी में अलग-थलग नजर आ रहे अजित पवार ने एक ट्वीट किया है, लिखा है- 'मैं एनसीपी में हूं और हमेशा एनसीपी में ही रहूंगा। पवार साहब हमारे नेता हैं। हमारा बीजेपी-एनसीपी गठबंधन अगले 5 सालों के लिए महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार प्रदान करेगा जो राज्य और इसके लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से काम करेगी।' अजित पवार ने बयान दिया है कि 'चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं है, सब ठीक है। हालांकि थोड़े धैर्य की आवश्यकता है। आप सभी के समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।' 

हमें भरोसा है महाराष्ट्र विधानसभा में हम फ्लोर टेस्ट पास कर लेंगे: भाजपा

बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा- 'आज की बैठक में सभी अपेक्षित विधायक मौजूद थे, जो निर्दलीय विधायक हमारा समर्थन कर रहे हैं उनके साथ बैठक एक अलग जगह पर की जाएगी। 'इस बैठक में हमने फ्लोर टेस्ट को आराम से पास करने की रणनीति पर चर्चा की। हमने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई देते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया।' 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!