हत्या के विचाराधीन कैदी ने MY HOSPITAL में पट्टी का फंदा बनाकर खुदकुशी की | INDORE NEWS

इंदौर। हत्या के मामले के 35 वर्षीय विचाराधीन कैदी ने यहां शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (MYH) में शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली।

संयोगितागंज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि रामकृष्ण कतिया (Ramakrishna Katia) (35) ने घावों पर बांधी जाने वाली पट्टी का फंदा बनाकर एमवाईएच के कैदी वार्ड के शौचालय (Toilet) में शनिवार और रविवार की दरम्यान रात दो बजे के करीब यह कदम उठाया। कतिया मध्य प्रदेश के हरदा जिले का रहने वाला था। हरदा की एक अदालत में उस पर हत्या का मुकदमा चल रहा था। जेल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कतिया न्यायिक हिरासत के तहत हरदा की जिला जेल में बंद था। उसे अदालती आदेश पर मनोरोग के इलाज के लिये 17 अक्टूबर को इंदौर के केंद्रीय कारागार लाया गया था।

इसके बाद उसे 30 अक्टूबर को एमवाईएच में भर्ती कराया गया था। अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जेल प्रशासन ने इंदौर के जिला और सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखकर विचाराधीन कैदी की मौत के मामले की न्यायिक जांच कराने की गुजारिश की है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!