कमलनाथ बर्थडे मनाने परिवार सहित मनाली पहुंचे, केदारनाथ जाएंगे | KAMAL NATH MANALI

Bhopal Samachar
मनाली/पतलीकूहल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को अपने 5 सितारा होटल स्‍पैन रिजॉर्ट एंड स्‍पा (SPAN RESORTS & SPA) में पहुंचे। सीएम परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मनाली पहुंचे हैं। बताया जा रहा है दो दिन बाद उनका जन्‍मदिन है, जिसे मनाने के लिए वह केदारनाथ जाएंगे। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ 25 साल बाद मनाली के पास 15 मील स्थित अपने पांच सितारा होटल में पहुंचे। यह उनका परिवारिक टूअर है उनके साथ उनके पुत्र नकुल नाथ भी हैं, जो मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा के सांसद हैं। कमलनाथ और उनका परिवार हेलीकॉप्टर के माध्‍यम से मनाली पहुंचा। सुबह करीब 11 बजे वह रिजॉर्ट में पहुंचे।

उनके करीबी देवेंद्र नेगी के अनुसार कमलनाथ अपना जन्मदिन मनाने यहां से केदारनाथ जाएंगे। कमलनाथ का जन्‍मदिन 18 नवंबर को है। कमलनाथ तीन दिन तक यहीं पर रहेंगे। उनके स्वागत के लिए मनाली ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद शर्मा, देविंदर नेगी, पूर्व अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड़, अरुना ठाकुर, आलमी देवी, बीर सिंह ठाकुर, सुनील कपूर, राजीव करवा, थशी सोनम, राकेश ठाकुर सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!