जबलपुर। जबलपुर में लोधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होने गए खरगापुर विधायक और पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) के भतीजे राहुल सिंह (RAHUL SINGH) की रिवाल्वर चोरी (Revolver stolen) हो गई।
कार्यक्रम के दौरान जैसे ही रिवाल्वर चोरी की जानकारी पुलिस को लगी, तो जबलपुर के मदन महल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। खरगापुर विधायक (Khargapur MLA) राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi) एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। वह रविवार को लोधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर गए हुए थे। सामान्य सेवा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक राहुल सिंह की रिवाल्वर अचानक गायब हो गई। जब रिवाल्वर नहीं मिली तो लोग आसपास खोजबीन करने लगे।
इस दौरान चोरी की सूचना मदन महल थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की, लेकिन रिवाल्वर की कोई जानकारी नहीं लग सकी। जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।