इंदौर। अभिनेत्री अर्शी खान का मॉडल नाइट प्रोग्राम आखिरकार भारतीय जनता पार्टी के विरोध के चलते निरस्त कर दिया गया है. हालांकि अर्शी खान एक निजी होटल में हेलोवीन मॉडल नाइट के पहले ही इंदौर पहुंच गई थी लेकिन मॉडल नाइट कार्यक्रम में विरोध के चलते कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा.
पाकिस्तान क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की फोटो लगाने वाली अर्शी खान का 1 नवंबर को रात 9:00 बजे हेलोवीन मॉडल नाइट कार्यक्रम था. इसके पहले ही भाजपा नगर अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस को ज्ञापन सौंपकर मांग की थी कि अर्शी खान ने बिग बॉस सीरियल में भी भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की है.
अर्शी खान ने भारत में रहते हुए हमेशा पाकिस्तान का पक्ष लिया है। इधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप है अर्शी खान सुर्खियों में बने रहने के लिए भारत के खिलाफ बयान देती है. बीजेपी ने अर्शी खान के कार्यक्रम को सांस्कृतिक परंपरा के भी खिलाफ बताया है.