GWALIOR: भरे बाजार में कबीर तोमर की गोली मारकर हत्या, बालेंदु शर्मा घायल

Bhopal Samachar
ग्वालियर। ग्वालियर के व्यस्त और भरे बाजार दानाओली में सोमवार को 3 बजे एक बंदूकधारी ने युवक को गोली मार दी। इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं फायरिंग में मृतक का साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे अस्पताल भेजा गया है। इसके अलावा रास्ते से निकल रहे दो अन्य लोगों को भी गोली के छर्रे लगे हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।

फिलहाल घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। एक दिन पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। सूचना पर जनकगंज थाना क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पीएम भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें मृतक और आरोपियों की पहचान हो गई है। जनकगंज थाना क्षेत्र व्यस्त और संकरे बाजार दानाओली में दिन दहाड़े गोली चलने से दहशत फैल गई। इसके बाद वहां पर अफरातफरी मच गई।

घटना के सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक आदमी 12 बोर की बंदूक लिए एक व्यक्ति पर फायर कर रहा है। उसने दो लोगों को निशाना बनाया है। पहले एक युवक को गोली मारी गई, इसके बाद वह भागते हुए बाजार में घुसा, बंदूकबाज युवक उसके पीछे आया, उसके साथ दो लड़के भी थे। इसके बाद सामने से आ रहे मोटर बाइक सवार को बंदूक से गोली मार दी। गोली युवक के सर में लगी उसका सिर फट गया और वो पास में खड़ी एक कार से टकराया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

लोगों ने मृतक की शिनाख्त
मृतक की पहचान स्थानीय लोगों ने कबीर तोमर के रूप में की है, जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का नाम बालेंदु शर्मा है, जो ढोली बुआ का पुल का निवासी है। मुख्य आरोपी का नाम अक्कू शर्मा बताया गया है जो कहीं पर गार्ड की नौकरी करता है। वहीं घटना के समय उसके साथ दो अन्य साथियों में उसका भतीजा और एक अन्य भूपेंद्र शर्मा उर्फ लाला भी मौजूद थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!