ग्वालियर। सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों में समय पर निराकरण न करने पर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए 11 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं। कलेक्टर ने सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण समय पर किन परिस्थितियों में नहीं किया है, इसकी रिपोर्ट मांगी है।
समय पर और संतोषप्रद जवाब न मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर जिन अधिकारियो को सूचना पत्र जारी किया है उनमें नगर निगम के मदाखलत निरीक्षक महेश पाराशर, कनिष्ठ यंत्री ऊर्जा विभाग वीरेन्द्र कुमार, जोनल अधिकारी नगर निगम राजेन्द्र शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डबरा रामबाबू गुप्ता शामिल हैं।
इनके आलावा सब इंजीनियर पेयजल नगर निगम संदीप श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भितरवार सतीश कुमार दुबे, जोनल अधिकारी नगर निगम सुरेश कुमार शर्मा, जोनल अधिकारी नगर निगम राजू गोयल, बीएमओ भितरवार डॉ. यशवंत शर्मा, खनिज निरीक्षक दीपक सक्सेना तथा सहायक कुल सचिव जीवाजी विश्वविद्यालय अमित सिसोदिया भी शामिल हैं।