हमीदिया डॉक्टर फणींद्र शर्मा कुर्सी उठाकर मरीज को पीटने दौड़े | BHOPAL NEWS

भाेपाल। हमीदिया अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर फणींद्र शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने दांत का इलाज कराने आए एक डॉक्टर के साथ न केवल अभद्र व्यवहार किया बल्कि कुर्सी उठाकर मारने भी जोड़ें। इतना ही नहीं जब अस्पताल अधीक्षक ने शिकायत पर पक्ष जानने के लिए डॉ शर्मा को बुलाया तो डॉक्टर फणींद्र शर्मा अधीक्षक के कमरे के दरवाजे पर लात मारते हुए दाखिल हुए। इधर डॉक्टर फणींद्र शर्मा का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। उनके पास इस तरह के लोगों को भेजा जाता है ताकि वह तनाव में आ जाएं और गलत हरकतें करें।

शिकायतकर्ता डॉ. अहमद का कहना है कि मैं मंगलवार काे दांत दर्द का इलाज कराने हमीदिया गया था। यहां मुझे कमला नेहरू अस्पताल जाने की सलाह दी गई। वहां से इमर्जेंसी में भेजा और इमर्जेंसी से जेपी अस्पताल जाने की सलाह दी गई। बुधवार काे जब मैं जेपी अस्पताल पहुंचा तो डाॅक्टर ने दांत का एक्सरे कराने की जरूरत बताते हुए हमीदिया जाने का कहकर चलता कर दिया। गुरुवार काे जब मैं दाेबारा हमीदिया अस्पताल पहुंचा ताे यहां से वहां चक्कर लगवाते रहे। फिर मैं सीएमओ डाॅ. फणींद्र शर्मा के पास पहुंचा तो उन्होंने ओपीडी का पर्चा बनवाकर लाने काे कहा, जब पर्चा बनवाकर पहुंचा ताे कहने लगे आप गैस पीड़ित हाे कमला नेहरू जाओ, यहां कैसे इलाज करा सकते हाे। जब मैंने यही बात पर्चे पर लिखकर देने काे कही ताे डाॅ. शर्मा भड़क गए और बदसलूकी करने लगे। विराेध किया ताे वे कुर्सी उठाकर मारने दौड़ पड़े। 

डॉ. अहमद ने मामले की शिकायत जीएमसी डीन डाॅ. टीएन दुबे और हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एके श्रीवास्तव से की। इस पर डाॅ. श्रीवास्तव ने डाॅ. शर्मा काे पूछताछ के लिए बुलाया ताे वे इस कदर तैश में आ गए कि दरवाजे काे लात मारते हुए अधीक्षक के कैबिन में दाखिल हुए और चिल्लाना शुरू कर दिया। कैबिन में अन्य लाेगाें काे बैठा देख डाॅ. शर्मा वापस लाैट गए।

आरोप... उन्होंने बदसलूकी की, डॉ. शर्मा की 

मैं तीन दिन से इलाज कराने घूम रहा हूं, यहां से वहां भेज रहे हैं। डाॅ. शर्मा कह रहे थे कि गैस पीड़ित हाे यहां इलाज कराने क्याें आए हाे। जब यही बात मैंने डाॅ. फणींद्र शर्मा से लिखकर देने काे कही ताे वे मुझे मारने के लिए कुर्सी उठाकर दाैड़े।  
डाॅ. अहमद, पीड़ित

यह मेरे खिलाफ साजिश है: डॉक्टर फणींद्र शर्मा

मेरे खिलाफ साजिश की गई है। जानबूझकर मेरे पास ऐसे लाेगाें काे भेजकर भड़काया जाता है, ताकि मेरे खिलाफ माहाैल बनाया जा सके।  
-डाॅ. फणींद्र शर्मा, सीएमओ, हमीदिया अस्पताल

डायरेक्टर के साथ की थी मारपीट  

डाॅ. फणींद्र शर्मा अपने गुस्सैल रवैये के चलते पहले भी विवादाें में रहे हैं। 2014 में डाॅ. शर्मा ने किसी बात पर तत्कालीन डायरेक्टर हेल्थ डाॅ. केके ठस्सू काे थप्पड़ मार दिया था। डाॅ. शर्मा मूलरूप से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं, लेकिन उन्हें हमीदिया अस्पताल में पदस्थ किया गया है।

डॉ. शर्मा ने कैबिन में आकर बदसलूकी की, उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे 

मरीज की शिकायत के बाद डाॅ. शर्मा काे पूछताछ के लिए बुलाया था। उन्हाेंने हमारे कैबिन में आकर बदसलूकी की। इस संबंध में हमने आला अधिकारियाें काे बता दिया है। डाॅ. शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 
-डाॅ. एके श्रीवास्तव, अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });