भोपाल। एक महीना पूरा होने को आ गया मंडीदीप से जहरीली हवाएं भोपाल की तरफ आ रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अब तक पता नहीं लगा पाए हैं कि प्लीज जरीला दुआ किस फैक्ट्री से निकल रहा है। रविवार को भोपाल का वायु गुणवत्ता सूचकांक 242 पर पहुंच गया। बता दें कि यह 50 से नीचे रहना चाहिए।
भोपाल में रविवार को फिर वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। भोपाल शहर की हवा की गुणवत्ता बताने वाला एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 242 पर पहुंच गया है। जबकि, मंडीदीप का 241 पर आ गया है, जो शनिवार को क्रमशः 231 व 296 था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) से मिले आंकड़ों से इसकी पुष्टि हुई है।
भोपाल में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है, लेकिन मंडीदीप में सूचकांक 296 से 241 पर आ गया है। धूल, धुएं व विभिन्न प्रकार के हैवी मैटल के मिश्रणों का स्तर बढ़ने के कारण यह स्थिति बनी हुई है। याद दिला दें कि यह जहरीली हवा फेफड़े के रोगियों के लिए जानलेवा है।