भोपाल में कल डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, मैराथन का आयोजन | BHOPAL NEWS

भोपाल। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से रन भोपाल रन के तहत रविवार सुबह 6.20 बजे से 21 किमी, 11 किमी और 5 किमी मैराथन का आयोजन होगा, जिसका समापन टीटी नगर स्टेडियम में होगी। इस दौरान शहर भर में ट्रैफिक परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा। इस दौरान एंबुलेंस और पैदल समेत सभी आपातकालीन वाहनों को छूट रहेगी। 

वाहन चालक मालवीय नगर तिराहा से पत्रकार भवन तिराहा, बिड़ला मंदिर, वल्लभ भवन, विध्यांचल भवन, कोर्ट चौराहा, जिंसी चौराहा, लिली चौराहा, मोती मस्जिद/बस स्टैंड आ-जा सकेंगे। 
अपेक्स तिराहा से लिंक रोड नंबर-1 से बोर्ड ऑफिस चौराहा, चेतक ब्रिज, प्रभात पेट्रोल पंप, 80 फिट रोड़, बजरिया, रेलवे ओवर ब्रिज, हमीदिया रोड़, रॉयल मार्केट होकर आ-जा सकेंगे।
लालघाटी/एयरपोर्ट की ओर आने-जाने वाले वाहन लिंक रोड नंबर-1 बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज, रचना नगर, प्रभात चैराहा, जेके रोड, अयोध्यानर बायपास, भानुपुरा ब्रिज, करोद चौराहा, गांधीनगर तिराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे।
डिपो चौराहा से माता मंदिर, अर्जुन नगर, 1250 चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, सुभाष नगर, 80 फिट रोड या जिंसी से लिली चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे।

21 किमी- सुबह 6.20 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से, पीएचक्यू, खटलापुरा, केएन प्रधान तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, रेतघाट होते हुए करबला पंप हाउस से यू-टर्न लेकर रेतघाट, भारत भवन, बोट क्लब से होकर मानव संग्रहालय में प्रवेश करेगी, जो मानव संग्रहालय गेट-2 से डिपो चौराहा, भदभदा चौराहा, सैर सपाटा के सामने से यू टर्न लेकर भदभदा चौराहा, रंगमहल चौराहा से टीटी नगर के गेट-2 से स्टेडियम में प्रवेश करेगी।
11 किमी- सुबह 7 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से, पीएचक्यू , खटलापुरा, पॉलिटेक्निक चौराहा, करबला पंप हाउस से यू-टर्न लेकर वापस पॉलिटेक्निक, पलाश होटल तिराहा से टीटी नगर स्टेडियम गेट-2 से प्रवेश करेगी।
5 किमी - सुबह 7.30 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से पॉलिटेक्निक चौराहा से बाणगंगा चौराहा, पलाश होटल तिराहा होते हुए स्टेडियम में प्रवेश करेगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!