शोरूम के मालिक को उसी की पत्नी ने बंधक बनाया, कोर्ट ने अब मेंटेनेंस देना होगा | BHOPAL NEWS

भोपाल। राजधानी के एक पॉश इलाके के पति-पत्नी का मामला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में तीन दिन पहले पहुंचा था। मामले में न्यू मार्केट के एक बड़े शोरूम के मालिक को उसकी पत्नी ने पांच साल से बंधक बनाकर रखा था। इसकी शिकायत बहन ने प्राधिकरण में की थी। जज आशुतोष मिश्रा ने पति की हालत सुधरवाई और पत्नी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि दोबारा ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए। पत्नी से कहा कि जानवरों जैसी स्थिति में पति को नहीं रखना होगा। जज ने कहा कि प्राधिकरण हर रविवार को पति के रहन-सहन की मॉनीटरिंग करेगी। 

पति ने 12 साल से ब्रश नहीं किया, कई महीनों से नहीं नहाया

वहीं पत्नी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि बीमारी के कारण उन्हें अलग कमरे में रखा जाता है। पति को 12 साल से ब्रश करते नहीं देखा और ना ही कई महीनों से नहाते हुए देखा है। इस पर जज ने कहा कि अगर पति को बीमारी है तो उसकी देखभाल की जिम्मेदारी आपकी बनती है, न कि उसे एक कमरे में बंधक बना दिया जाए। 

कोर्ट ने यह फैसला दिया

जज ने मामले में दोनों के बीच समझौता कराया और आदेश दिया कि पत्नी हर माह पति के खाते में 10 हजार रुपए जमा कराएगी। साथ ही अलग घर में रखेगी तो वहां पर सभी सुख-सुविधा की चीजें उपलब्ध करवाएगी। इसमें गैस चूल्हा, फ्रीज, फर्नीचर, टीवी, खाद्य सामग्री, मेडिकल सुविधा आदि सबकुछ उपलब्ध करवाना होगा। ज्ञात हो कि शाहपुरा थाना स्थित इंड्स इम्पायर फेज-2 निवासी व्यवसायी पति की बहन ने प्राधिकरण में अपने भाई को बंधक बनाने की शिकायत की थी।

पति के बैंक अकाउंट को शुरू कराया गया

प्राधिकरण ने बंधक पति के बैंक अकाउंट को फिर से शुरू कराया, जिसमें उसकी पत्नी हर माह पैसे डालेगी। बैंक अकाउंट में पत्नी की नॉमिनी को हटाकर पति की बहन को बना दिया गया। उसके अन्य दस्तावेज पेनकार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि भी निकलवाए जा रहे हैं।

परेशान करते हैं इसलिए उन्हें अलग कमरे में रखना पड़ता है

पत्नी ने कहा कि दत्तक पुत्र के पढ़ाई-लिखाई का खर्च और घर की पूरी जिम्मेदारी मेरी है। पति बीमारी के कारण सभी को परेशान करते हैं इसलिए उन्हें अलग कमरे में रखना पड़ता है। पति ने ऐशोआराम में बहुत पैसा बर्बाद कर दिया है।

आशुतोष मिश्रा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का बयान

पति-पत्नी के बीच समझौता करा दिया गया है। हर व्यक्ति को अच्छे से जीने का अधिकार है। पत्नी द्वारा पति के अकाउंट में 10 हजार रुपए और सुख-सुविधा की सभी चीजें उपलब्ध करवाई जाएगी। प्राधिकरण हर सप्ताह मॉनीटरिंग करेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!