ग्वालियर। घटना शनिवार रात 10.30 बजे न्यू रेलवे कॉलोनी की है। साले की पत्नी के मायके विवाद सुलझाने आए दरोगा पर परिवार के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। मारपीट कर सिर फोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घायल का मेडिकल कराने के बाद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कम्पू स्थित वायरलेस पुलिस कॉलोनी निवासी गुलाब सिंह एएसआई (ASI Gulab Singh) है। वह रेडियो पुलिस में पदस्थ हैं। एएसआई के साले का पत्नी से विवाद चल रहा है। पत्नी ने उस पर दहेज प्रताड़ना का मामला भी लगा रखा है। इसी मामले में बातचीत करने के लिए गुलाब सिंह शनिवार रात 10.30 बजे साले की पत्नी के मायके न्यू रेलवे कॉलोनी पहुंचा था। उसके वहां पहुंचने पर साले की पत्नी के परिवार से भाई गोलू उर्फ केशव तथा सुरेन्द्र (Golu alias Keshav and Surendra) ने उसे वहां आने पर गालियां देना शुरू कर दिया।
विरोध किया तो सुरेन्द्र और गोलू ने उनकी मारपीट कर सिर में पत्थर मार दिया, जिससे सिर फट गया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को ईलाज के लिए पहुंचाने के बाद मामला दर्ज कर लिया है।