इंदौर-देहरादून और उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस 90 दिन के लिए रद्द

Bhopal Samachar
इंदौर। रेल विभाग ने इंदौर-देहरादून एवं उज्जैन-देहरादून के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को आगामी 90 दिन के लिए रद्द कर दिया है। सबसे ज्यादा परेशान हो यात्री हो रहे हैं जिन्होंने स्टैंड के लिए पहले से ही रिजर्वेशन करा रखे थे। अब उन्हें ना तो वैकल्पिक ट्रेन मिल रही है और ना ही यात्रा का कोई दूसरा साधन। बता दें कि यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलती है।

इंदौर से देहरादून के बीच सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को चलने वाली ट्रेन (14317) ग्वालियर होकर आती और जाती है। इस ट्रेन से बड़ी संख्या में यात्री हरिद्वार व उत्तराखंड तीर्थ स्थल जाते हैं। इसके साथ ही उज्जैन से हर बुधवार ओर गुरुवार को ट्रेन नंबर 14309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस रवाना हाेती है। इसमें मध्य प्रदेश के यात्री सफर करते हैं।

रेलवे ने उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस को (14309) 6 फरवरी तक, देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस को ( 14310) 5 फरवरी तक, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस को (14317) 9 फरवरी तक और देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस को ( 14318) 8 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!