ग्वालियर। बैंक में गिरवी रखे मकान का अनुबंध कर एक बिल्डर ने व्यवसायी से 25 लाख रुपए ठग लिए। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के एमके प्लाजा (MK Plaza) गांधी नगर की है। ठगी का पता चलते ही पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बृज विहार कॉलोनी निवासी रमेशचंद्र मुद्गल पुत्र नारायण प्रसाद मुद्गल (Rameshchandra Mudgal son Narayan Prasad Mudgal) व्यवसायी हैं। वर्ष 2018 में उन्होंने बिल्डर कुलदीप अधौलिया (Builder Kuldeep Adholia) से एमके प्लाजा गांधी नगर में एक मकान का सौदा 27 लाख रुपए में किया और अनुबंध कर 25 लाख रुपए दिए थे। शेष दो लाख रुपए मकान की रजिस्ट्री कराते समय देना तय हुआ था। इसके बाद वे मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए चक्कर लगाते रहे और वह उन्हें टहलाता रहा। इसी बीच कुलदीप गायब हो गया।
इसका पता चलते ही उन्होंने पड़ताल की तो पता चला कि इस मकान का अनुबंध कुलदीप ने कई लोगों से किया है और मकान बैंक में गिरवी है। इसका पता चलते ही पुलिस थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।