भोपाल। विधानसभा के लंबित कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने निर्देश दिए कि शून्यकाल की सूचना प्राप्त होने के 15 दिन के भीतर संबंधित प्रश्न का उत्तर अनिर्वायत: विधानसभा सचिवालय को भेजा जाए।
इसी के साथ सभी विभागों में विधानसभा के लंबित कार्यों की प्रति सप्ताह समीक्षा की व्यवस्था हो। बैठक में शून्यकाल, अपूर्ण प्रश्न, आश्वासन और लोक सेवा समितियों की सिफारिशों के निराकरण की भी विभागवार समीक्षा की गई। इस दाैरान अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के पेंडिंग सवालों के जवाब के संबंध में जानकारी दी।
समीक्षा के दौरान मोहंती ने कहा कि लंबित प्रश्नों के जवाब तत्काल दिए जाएं। इनकी पेंडेंसी नहीं होना चाहिए। बैठक में एसीएस जल संसाधन एम गोपाल रेड्डी, एसीएस अध्यात्म एवं पशुपालन मनोज श्रीवास्तव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास की एसीएस गौरी सिंह, एसीएस खेल एवं युवक कल्याण वीरा राणा आदि उपस्थित थे।