ये है 11वीं पास फर्जी CBI अफसर, 4 राज्यों में ठगी कर चुका है

Bhopal Samachar
इंदौर। क्राइम ने दो ऐसे बदमाशों को पकड़ा है जो फर्जी तरीके से सीबीआई अफसर बनकर लोगों को झांसे में लेते थे। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी स्टाम्प, सील व परिचय पत्र व अन्य जाली दस्तावेज मिले हैं, जिसे उसने इंटरनेट पर वीडियो देखकर बनाना सीखा था। आरोपियों ने पश्चिम बंगाल, मप्र, दिल्ली और महाराष्ट्र में वारदातें करना कबूला। ये रेडियो एक्टिव पदार्थ भारत सरकार को उपलब्ध कराना बताकर लोगों को झांसे में लेते थे। वह आरपी में निवेश से मोटी रकम दिलवाने काप्रलोभन देता था आरोपियों के कब्जे से लैपटाप, फर्जी सील, सिक्के बनाने का सामान, प्रिंटर और लेन-देन संबंधी दस्तावेज मिले हैं।

मात्र 11वीं तक पढ़ा लेकिन सीबीआई अधिकारी का आईकार्ड


एसपी मुख्यालय सूरज वर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि विक्रम और शाहुबुद्दीन लोगों को झांसे में लेकर उनसे मोटी रकम ऐंठकर ठगी कर रहे हैं। इसके बाद दोनों पर केस दर्ज कर टीम ने कोयला बाखल इंदौर से पकड़ा। आरोपी विक्रम पिता अधीर गोस्वामी निवासी कल्लन नगर पश्चिम बंगाल ने बताया कि वह रतलाम कोठी क्षेत्र में रहता है। वह 11वीं तक पढ़ा है, लेकिन उसकी तकनीकी गैजेट्स पर अच्छी पकड़ है। आरोपी ठगी के पहले दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में एंटिक करेंसी की खरीदी-बिक्री, फायर वर्क और फुटपाथ पर तौलियां बेचने का काम करता था, लेकिन शौक के लिए रुपए कम पड़ने लगे तो ठगी के धंधे में उतर गया और लोगों से करोड़ों की ठगी कर डाली। उसने कई प्रकार के सील स्टाॅम्प, स्पेशल सीबीआई ऑफिसर के परिचय पत्र बना रखे थे। पहली पत्नी से तलाक के उसने दूसरी शादी की थी। आरोपी ने कबूला की बच्चे के एडमिशन के लिए दस्तावेजों में टीसी और तलाक के बाद दूसरी मां का नाम बेटे के जन्म प्रमाण पत्र पर दर्ज कराने के लिए फर्जी सील का उपयोग किया था। स्कूल को सभी दस्तावेज फर्जी दिए थे।

गोल्ड पाॅलिश करता था, विक्रम से मुलाकात ने सब बदल दिया

आरोपी शाहबुद्दीन पिता मुजफ्फर मलिक निवासी पडनचोपुर पश्चिम बंगाल ने बताया कि वह सराफा बाजार में सोना-चांदी के आभूषणों पर पाॅलिश का काम करता है। विक्रम ने उसे सीबीआई में नौकरी करना बताया था। विक्रम ने उसे बताया था कि वह भारत सरकार को आरपी (चावल खींचने वाला सामान जो कॉपर का बना हुआ होता है) जोकि एक बहुमूल्य वस्तु है, दे चुका है। इस काम के दौरान उसके साथ कई लोग ग्रुप में जुड़े हैै। सरकार जब पैसा देगी तो वह कई लोगों को एक साथ सरकारी पैसा दिला सकता है, इसलिए एक फॉर्म के जरिए हमें लोगों को जाेड़ना है। सरकार से एक-एक करोड़ रुपए इन्हें दिलवाएंगे। इसके बदले इन्हें कुछ नकदी जमा करनी होगी। विक्रम के कहने पर उसने लोगों को जोड़ना शुरू किया और उसने 27 हजार गवर्मेन्ट लाइसेंस फीस ली गई। रुपया देने वालों को कहा गया कि पुलिस वेरिफिकेशन में कोई केस होने पर आपका नाम कैंसिल हो जाएगा और आपके रुपए लौटा दिए जाएंगे। फर्म सही होने पर करीब पांच करोड़ का फायदा लोगों को मिलेगा। ये रुपए खाते में 1 नंवबर में तक आ जाएंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!