भोपाल आ रही बस का एक्सीडेंट, 1 की मौत, 30 घायल | MP NEWS

भोपाल। जिले के थाना औबेदुल्लागंज के तहत शनिवार को सुबह लगभग आठ बजे भोपाल रोड पर विशनखेड़ा के पास औबेदुल्लागंज से भोपाल जा रही एक यात्री बस सामने से आ रहे पिकअप वाहन से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 42 यात्रियों में से 29 यात्री घायल हुए, जिनमें से एक की भोपाल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 13 यात्रियों को भोपाल रेफर किया गया था।   

घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। सूचना मिलने पर पहुंची 108 सहित अन्य वाहनो से घायलों को औबेदुल्लागंज अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया।
औबेदुल्लागंज के थाना टीआई मनोज दुबे ने बताया कि शनिवार को लगभग सुबह 8 बजे औबेदुल्लागंज से भोपाल के बीच चलने वाली मिनी बस क्रमांक एक पीओ सीए 2778 में 42 सवारियों को लेकर भोपाल जा रही थी। राजहंस ढाबा विशनखेड़ा के समीप यह बस अचानक अनियंत्रित होकर लोडिंग पिकअप वाहन के बोनट से टकराकर रोड किनारे पलट गई।

एनएच 12 पर मिनी बस के पलट जाने के बाद यात्रियों की चीख पुकार सुनकर प्रत्यक्षदर्शी उनकी मदद करने दौड़ पड़े। घायलों को तत्काल बाहर निकालकर इलाज के लिए औबेदुल्लागंज अस्पताल भिजवाया। हादसे में घायल 42 वर्षीय मनोज पुत्र शंकर बोड़े निवासी इटारसी की मौत हो गई।

टीआई दुबे के अनुसार गंभीर रूप से घायलों में 80 वर्षीय कैलाशी बाई, फूलकुंवर बाई पत्नी लखन लाल, संगीता बाई पत्नी लाल बहादुर, लखन लाल पिता पन्ना लाल, चंदन सिंह पिता कमल सिंह, प्रदीप ठाकुर पिता गोविंद सिंह एवं उसका भाई राज ठाकुर पिता गोविंद सिंह, अजय ठाकुर पिता एनएस वर्मा, संतोष पिता मथुरा प्रसाद गंभीर हालत में हमीदिया हास्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में गंभीर रूप से घायल होकर इलाज करवा रहे हैं। औबेदुल्लागंज पुलिस इस सड़क हादसे की विवेचना कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 एआरवी स्टाफ आरक्षक सुनील पठारिया तथा पायलेट दीवान सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

दुर्घटना में गंभीर घायल हुए यात्रियों को भोपाल भेजा गया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बस चालक सहित स्टॉफ फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
मनोज दुबे, टीआई औबेदुल्लागंज
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !