प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्र किनारे कचरा बीना (VIDEO) | PM Modi picked up garbage from Mahabalipuram beach

महाबलिपुरम। पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों चीन के राष्ट्रपति का अतिथि सत्कार करने हेतु महाबलिपुरम में हैं। आज शनिवार 12 अक्टूबर की सुबह वो समुद्र किनारे कचरा बीनते नजर आए। बताया गया है कि ऐसा उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को प्रमोट करने के लिए किया। जारी किए गए वीडियो में करीब तीन मिनट तक वो कचरा बीनते हुए नजर आ रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसकी जानकारी दी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी जारी हुआ वीडियो भी पोस्ट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि सुबह ममल्लापुरम में एक बीच पर 30 मिनट सफाई अभियान चलाया। बीच पर उठाए गए कचरे को होटल स्टाफ जेयाराज को सौंप दिया। उन्होंने लिखा कि हम सभी लोगों को सुनिश्चित करना चाहिए कि सार्वजनिक स्थान साफ सुथरे रहें। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को फिट और सेहतमंद रहने का भी संदेश दिया।

सोशल मीडिया पर बहस शुरू


इस वीडियो के साथ ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है। मोदी विरोधियों ने इसे पब्लिस्टिी स्टंट बताया है तो मोदी समर्थक जवाबी हमला कर रहे हैं। बहस की शुरूआत शनिवार सुबह से हुई और यदि देश में कोई बड़ा घटनाक्रम नहीं होता तो रविवार के दिन यह देश भर की चर्चा का विषय होगा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!