समग्र शिक्षा योजना आउटसोर्सिंग की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन | MP NEWS

भोपाल। आष्टा में उज्जैन से वापस भोपाल की ओर प्रस्थान करते हुए डॉक्टर प्रभु राम चौधरी स्कूल शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल का आष्टा बायपास मे अजाक्स संगठन भोपाल संभाग एवं अध्यापक संगठन द्वारा स्वागत सम्मान किया गया एवं समग्र शिक्षा योजना अंतर्गत जिला शिक्षा केंद्र एवं विकासखंड स्रोत शिक्षा केंद्र में रिक्त पदों पर की जा रही आउटसोर्सिंग की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग करते हुए अजाक्स भोपाल संभाग ने ज्ञापन सौंपा।

जिसमे राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के पत्र क्रमांक 28/09/2019 के माध्यम से समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला शिक्षा केंद्र एवं विकासखंड स्रोत केंद्रों पर डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं चौकीदार के रिक्त पदों को आउट सोर्स के आधार पर भर्ती किए जाने का निर्णय लिया है जिसमें आरक्षण अधिनियम का पालन नहीं हो रहा है इस प्रकार की गलत भर्ती प्रक्रिया के चलते शासकीय कार्यालय में आरक्षित वर्गों का प्रतिनिधित्व खत्म हो रहा है जो भारतीय संविधान के आर्टिकल 16 के उपबंधो के विरुद्ध होगा साथ ही एससी एसटी एवं ओबीसी वर्ग आरक्षण अधिनियम 1994 का उल्लंघन होगा।

समग्र शिक्षा योजना अंतर्गत जिला शिक्षा केंद्र एवं विकासखंड स्रोत शिक्षा केंद्र में रिक्त पदों पर की जा रही आउटसोर्सिंग की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग करते हुए ,माननीय डॉ प्रभुराम चौधरी साहब मंत्री महोदय स्कूल शिक्षा विभाग को अजाक्स भोपाल संभाग ने ज्ञापन सौंपा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!