INDORE NEWS: राजबाड़ा नो-व्हीकल जोन बनेगा, खजूरी बाजार से निकलेंगे वाहन

NEWS ROOM
इंदौर। सर पैट्रिक गिडीज द्वारा 1918 में तैयार इंदौर के मास्टर प्लान (Master Plan of Indore) के आधार पर नगर निगम ने पूरे राजबाड़ा क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन (Rajbada No-Vehicle Zone) बनाने का प्लान बनाया है। राजबाड़ा क्षेत्र नो-व्हीकल जोन होने पर वाहन सिर्फ खजूरी बाजार (Khajuri Bazaar) होते हुए कृष्णपुरा छत्री (Krishnapura chhatri) के बीच एमजी रोड पर, कृष्णपुरा पुल से नंदलालपुरा चौराहा, जवाहर मार्ग और सीतलामाता बाजार (Jawahar Marg and Sitlamata Bazar) की नई स्मार्ट सड़क से ही गुजर सकेंगे।  

दरअसल, राजबाड़ा और उसके आसपास के पूरे ऐतिहासिक क्षेत्र का जीर्णोद्धार स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किया जा रहा है। पूरा सराफा, बोहरा बाजार, सांठा बाजार, शकर बाजार, बर्तन बाजार, पीपली बाजार, मारोठिया बाजार, पीवाय रोड नो-व्हीकल जोन के दायरे में रहेंगे। यहां वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। नो-व्हीकल जोन घोषित करने के पहले इस क्षेत्र में पार्किंग की जरूरत को देखते हुए 9 स्थानों पर 600 चार पहिया वाहनों और 2600 दो पहिया वाहनों के बहुमंजिला पार्किंग बनाए जाएंगे। गुरुद्वारा से राजबाड़ा के बीच, गणेश कैप मार्ट वाली गली, शकर बाजार, राजबाड़ा के पीछे के रोड, पीपली बाजार सहित अन्य मार्गों पर ऑन स्ट्रीट पार्किंग का विकास किया जाएगा। 

56 दुकान के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी

निगमायुक्त आशीष सिंह ने बताया राजबाड़ा और आसपास के बाजारों के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए पहले इस प्रस्ताव को जनप्रतिनिधियों को भेजा जाएगा और सुझाव व बदलाव पर चर्चा होगी। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस से भी अभिमत लिया जाएगा। शहर की दूसरी धरोहर है 56 दुकान (CHAPPAN DUKAN) । यहां भी देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। अवकाश के दिनों में यहां सबसे ज्यादा भीड़ होती है। स्मार्ट सिटी द्वारा करवाए सर्वे में खुलासा हुआ कि यहां 70 चार पहिया वाहन और 150 दो पहिया वाहन पार्क होते हैं। इससे पैदल चलने वालों के लिए स्थान ही नहीं बचता। इसके चलते इसे भी नो-व्हीकल जोन कर आसपास पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रस्ताव को भी जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेने के बाद लागू किया जाएगा
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!