भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत BRO यानी बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन ने 540 मल्टी स्किल्ड वर्कर (MSW) के पदों के लिए सरकार नौकरी के आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह 26 नवंबर 2019 से पहले आवेदन करें।
पदों का विवरण एवं योग्यता
मल्टी स्किल्ड वर्कर (MSW) के लिए 540 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इस पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 540 रुपये की सैलरी दी जाएगी।
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की हो। इसी के साथ ITI में डिप्लोमा किया हो। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। (http://www.bro.gov.in/)
क्या है आवेदन फीस एवं उम्र सीमा
जनरल/ ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 50 रुपये है वहीं एससी और एसटी वर्ग उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है।
26.11.2019 के अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन करने की तारीख -11 अक्टूबर 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 26 नवंबर 201
कैसे होगा सेलेक्शन
मल्टी स्किल्ड वर्कर (MSW) के पदों के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट, प्रैक्टिकल टेस्ट, रिटेन एग्जामिनिशन से गुजरना होगा. इन्हें क्लियर करने के बाद ही उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा. जो उम्मीदवार चुने जाएंगे उनकी नियुक्ति खाडकी (महाराष्ट्र) में होगी.
कैसे करना होगा आवेदन
मल्टी स्किल्ड वर्कर (MSW) के पदों पर आवेदन करने के लिए अपने सभी डॉक्यूमेंट्स उम्मीदवारों को नीचे दिए पते पर भेज दे।
पता: GREF CENTRE, Dighi Camp, Pune – 411 015