16-17 अक्टूबर को BHOPAL के इन इलाकों पानी नहीं आएगा

भोपाल। कोलार प्रोजेक्ट की ग्रेविटीमैन और फीडरमैन पाइपलाइन में कई जगह लीकेज सुधारने के लिए 16 अक्टूबर को प्लांट बंद किया जाएगा। इस वजह से 16 अक्टूबर की शाम और 17 अक्टूबर की सुबह कोलार से सप्लाई वाले इलाकों में पानी सप्लाई नहीं होगा। इसी तरह केरवा प्रोजेक्ट में सुधार कार्य के कारण मंगलवार को पूरे कोलार क्षेत्र में पानी सप्लाई नहीं होगा। 

बुधवार को जिन इलाकों में सुबह पानी नहीं आएगा, उनमें नारियलखेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी क्षेत्र, काजी कैंप, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, पुतली घर, इब्राहिमगंज, चांदबड़, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, ग्रीन पार्क, जनता क्वार्टर, सांई बाबा नगर, अरेरा कॉलोनी ई-6, ई-7, पीएंडटी कॉलोनी, जवाहर चौक, गुलमोहर, नूरमहल, इमामी गेट, पीरगेट शामिल हैं। 

17 अक्टूबर को सुबह जिन इलाकों में पानी नहीं आएगा, उनमें अरेरा कॉलोनी ई-1 से ई-5, रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वार्टर्स, जनता क्वार्टर्स, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटिनम प्लाजा, जवाहर चौक, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, चांदबड़, निशातपुरा, स्टेशन बजरिया, नेहरू नगर, कोटरा, बघीरा अपार्टमेंट, साउथ टीटी नगर, गीतांजलि कॉम्प्लेक्स, शाहपुरा, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन, बिशनखेड़ी, बुधवारा, नदीम रोड, लखेरापुरा और आसपास का क्षेत्र शामिल है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !