ग्वालियर। स्कूल (SCHOOL) पढऩे गई छात्रा लापता (Missing student) हो गई। जब छात्रा स्कूल से वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। छात्रा का सुराग नहीं मिलने पर परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने परिजनों की सूचना पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर निवासी सत्रह वर्षीय छात्रा बारहवीं कक्षा में पढ़ती है। दो दिन पहले वह घर से शासकीय माध्यमिक विघालय सिंधिया नगर गई थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं आई।
छात्रा देर तक घर नहीं आने पर परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। छात्रा का पता नहीं चलने पर परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।