जबलपुर। वेटरनरी कॉलेज जबलपुर (Veterinary College) के विद्यार्थियों ने सातवें दिन शुक्रवार को अपना विरोध दर्ज कराने सड़कों पर झाडू लगाई और फिर अपनी डिग्री जलाई। छात्रों ने सुबह कॉलेज गेट से लेकर एम्पायर टॉकीज चौराहे तक झाडू लगाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका विरोध प्रदर्शन यहां नहीं रुका, उन्होंने डिग्री जलाकर विरोध दर्ज कराया।
इधर भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की हालत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। शाम को अचानक एक और छात्रा की हालत बिगड़ गई, उसे तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसने इलाज कराने से मना कर दिया। छात्रा का कहना था कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, वह इलाज नहीं कराएगी। हालांकि डॉक्टर्स और सीनियर्स की समझाइश के बाद उसने इलाज कराया।
वेटरनरी कॉलेज के विद्यार्थी गोविंद चौधरी, सौरभ साहू, दिलीप आर्य, आशुतोष पाठक, प्रवेश द्विवेदी, आनंद जैन, गजराज गुर्जर, अजय कौरव, तानू मिश्रा, सोनाली नामदेव, प्रियांशी मिश्रा ने बताया कि शनिवार को वह सभी मुख्यमंत्री से मिलने से मिलकर अपनी मांगों को रखेंगे।