जबलपुर। संगमरमर की चट्टानों के बीच नर्मदा के प्रवाह वाला पर्यटन स्थल भेड़ाघाट ( Tourist Place Bhedaghat) जल्द ही वर्ल्ड हैरीटेज (World heritage) की सूची में शामिल किया जाएगा।
यह निर्णय जिला सरकार यानी जिला योजना समिति की शनिवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चली। जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह (Minister Priyavrat Singh) सहित इस बैठक में प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया एवं विधायक व समिति सदस्य मौजूद थे। शहर से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को बैठक में प्रस्तुत किया गया। इनमें जलभराव की समस्या दूर करने, जलापूर्ति के संबंध में भी कुछ निर्णय लिए गए।
जिला सरकार की यह दूसरी बैठक थी, जिसमें पिछली बैठक के निर्णयों पर भी चर्चा हुई। भेड़ाघाट व धुंआधार, पंचवटी सहित अन्य पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा। भेड़ाघाट को वर्ल्ड हैरीटेज की सूची में शामिल करने प्रस्ताव बनाया जाएगा। जिससे देशी-विदेशी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी।