भोपाल। हनीट्रैप मामले की एसआईटी जांच शुरू होने से पहले ही विवादों में आ गई। डीजीपी को 20 घंटे के अंदर एसआईटी चीफ बदलना पड़ा। अब एडीजी इंटेलीजेंस संजीव शमी को एसआईटी का नया चीफ बनाया गया है। शमी की टीम में इंदौर एसएसपी रुचिवर्द्धन मिश्रा को भी रखा गया है।
मात्र 20 घंटे में SIT चीफ बदल दिया गया
हाईप्रोफाइल इस मामले की जांच के लिए सोमवार को डीजीपी ने एसआईटी का गठन किया था। इसका चीफ भोपाल के डीआईजी रह चुके आईजी सीआईडी डी श्रीनिवास वर्मा को बनाया गया था। मंगलवार को डी श्रीनिवास का नाम बदलकर संजीव शमी को एसआईटी का नया चीफ बना दिया। इसमें एसपी, एएसपी, सीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के करीब 12 अफसरों को शामिल किया गया है।
डी श्रीनिवास ने जांच से इंकार कर दिया था
सूत्र बताते हैं कि डी श्रीनिवास से पूछा गया तो उन्होंने इस मामले की जांच से इनकार कर दिया लेकिन उन्हें चीफ बनाने का आदेश निकाल दिया गया था। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने खुलकर इस मामले में जांच करने इनकार कर दिया। इसके बाद आनन-फानन में संजीव शमी को एसआईटी का चीफ बनाया गया।
हनी ट्रैप से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करें