JABALPUR NEWS : मुफ्त शराब नहीं दी तो युवकों ने मचाया हंगामा, कर्मचारियों को पीटा

जबलपुर। घमापुर क्षेत्र में कांचघर अंग्रेजी शराब दुकान (English Wine Shop) में मुफ्त शराब नहीं मिलने की बात से नाराज होकर चार युवकों ने दुकान में घुसकर कर्मचारियों पर बॉटल से हमला किया और दुकान में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने बताया कि शराब दुकान के पास रहने वाला राजेश कुमार तिवारी (Rajesh Kumar Tiwari) दुकान में काम करता है।  

गुरुवार रात लगभग साढ़े 10 बजे वह शराब दुकान में था। तभी बेलबाग टोरिया निवासी मनोज सोनखरे (Manoj Sonkhare) तीन साथियों के साथ दुकान पहुंचा और शराब की बॉटल मांगी। बॉटल लेकर चारों जाने लगे तो राजेश ने मनोज से रुपए मांगे। इस बात पर मनोज और उसके साथी नाराज हो गए और चारों दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे।

जब राजेश और उसके साथी कर्मचारी इंद्रियास मसीह और आकाश ने विरोध किया, तो आरोपितों ने दुकान की बॉटलों से उनके सिर में हमला करना शुरू कर दिया। हमले में तीनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। राजेश ने बताया कि आरोपित इसके पहले भी मुफ्त शराब की मांग करते थे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!