इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक सिरफिरा किशोरी के घर में घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी व भाई-बहनों ने शोर मचाया तो हत्या की धमकी दी और फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक, साउथ तोड़ा निवासी 16 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर आरोपित असलम निवासी टाटपट्टी बाखल बंबई बाजार के खिलाफ केस दर्ज किया है। किशोरी के मुताबिक, आरोपित देर रात दरवाजा खोल घर में घुस गया और अश्लील हरकत करने लगा। शोर मचाने पर पास में सो रहे भाई और बहन उठ गए। आरोपित ने हत्या की धमकी दी और फरार हो गया। असलम आये दिन उसे परेशान करता है और शादी के लिये दवाब बनाता है
इसी तरह गांधीनगर थाना पुलिस ने बबलू मराठा निवासी शंकर कॉलोनी व अन्नापूर्णा थाना पुलिस ने रणदीप उर्फ गुड्डा निवासी घनश्यामदास नगर और पलासिया पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।