इंदौर। शहर के पास एक खदान में भरे पानी में डूबने से तीन बच्चों की जान चली गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह घटना शिप्रा थाना क्षेत्र में हतुनिया पहाड़ी पर हुई। बताया जाता है कि यहां एक पुरानी खदान में पानी भरा हुआ था। इसमें नहाने गए तीन बच्चों की मौत हो गई।
ये बच्चे पटवाखेड़ी गांव के बताए गए हैं। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों के शवों को खदान से बाहर निकाल लिया। हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है। बच्चों के शवों का अरबिंदो अस्पताल (Aurobindo Hospital) में पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।क्षेत्रीय विधायक और मंत्री तुलसी सिलावट ने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की।
जानकारी मिली कि जिस खदान में बच्चे डूबे वह अवैध है। बच्चों के नाम दानीश (12) पिता नौशाद खान, शाहिद खान (13) पिता मुस्ताक खान और 10 साल के अल्फेज पिता अनवर खान (Danish father Naushad Khan, Shahid Khan father Mustaq Khan and Alphas father Anwar Khan) पता चले हैं।