ज्योतिरादित्य सिंधिया: कुर्सियां फिकीं, कार्यक्रम छोड़कर गए | INDORE NEWS

इंदौर। प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में दौड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शक्तिप्रदर्शन के लिए रंगून गार्डन में भव्य समारोह का आयोजन करवाया था परंतु कार्यक्रम के दौरान सिंधिया समर्थक आपस में भिड़ गए। कुछ देर बाद कुर्सियां फिकने लगीं। बेकाबू समर्थकों से नाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया पैर पटकते हुए कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिन के दौरे पर इंदौर पहुंचे थे। वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। सिंधिया के स्वागत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के रंगून गार्डन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम में पहुंचे सिंधिया जब मंच पर मौजूद थे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी स्टेज पर चढ़ने की होड़ लग गई।

कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और हंगामा शुरू कर दिया


मंच पर चढ़ने के लिए कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते बात कुर्सियां उछालने तक जा पहुंची। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां उछालनी शुरू कर दीं। इस दौरान कई कुर्सियां टूट गईं। ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यकर्ताओं की इस हरकत से नाराज हो गए और मंच से उतर गए। वह कार्यक्रम से बीच में ही चले गए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !