इंदौर। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज प्रशासन एमवायएच (MYH) सहित अन्य संबद्ध अस्पतालों काे ई-हाॅस्पिटल (E-hospital) से जाेड़ा जा रहा है। इसके तहत लाइब्रेरी (Library) सेवा को ऑनलाइन कर दिया गया है।
सीनियर रेसीडेंट, पीजी और अंडर ग्रेजुएट छात्रों को विश्व स्तरीय मेडिकल किताबें ऑनलाइन मिल पाएंगी। वे कहीं भी बैठकर किताबें पढ़ पाएंगे, इसके लिए उन्हें लाइब्रेरी तक आने की जरूरत नहीं हाेगी। डीन डॉ. ज्योति बिंदल (Dean Dr. Jyoti Bindal) ने बताया कि कॉलेज के सभी लाभार्थी मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर पर श्रेष्ठ पुस्तकों को ऑनलाइन पढ़ पाएंगे। डाउनलोड भी कर सकेंगे। छात्रों से इस नई सेवा का फीडबैक भी लिया जा रहा है।
डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव को इसका प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि किताबों का रखरखाव और रोज किताबों के आवंटन का डिजिटलाइजेशन किया गया है। इसमें एनआईसी की मदद ली गई है।