इंदौर। शहर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। सोमवार शाम प्रारंभ हुई बारिश देर रात तक जारी रही। शहर में बारिश का औसत आंकड़ा 35 इंच माना जाता है लेकिन इस बार अब तक 50 इंच से अधिक पानी बरस चुका है।
शनिवार दोपहर को बादल बरसने के बाद रविवार को दिनभर धूप थी। वहीं सोमवार सुबह भी मौसम खुला हुआ था और धूप निकली हुई थी। लेकिन शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और आसमान पर काले बादल छाने लगे। शाम लगभग 6 बजे रिमझिम वर्षा का दौर प्रारंभ हुआ जो 7 बजे तक तेज बारिश में बदल गया। रात 8 बजे तक तेज बारिश जारी थी।
तेज बारिश के चलते बीआरटीएस सहित शहर के अनेक निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना है।