GWALIOR NEWS : चौराहे पर जाम लगा था, SI-सिपाही गप्प लड़ा रहे थे तभी IG आ गए, सस्पेंड

NEWS ROOM
ग्वालियर। नदी गेट चौराहे पर जाम लगा हुआ था और वाहन चालक जाम में फंसकर परेशान हो रहे थे, जबकि यहां पर यातायात सुचारू चले इसके लिये तैनात सब इंस्पेक्टर और जवान चौराहे पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। घटना नदी गेट चौराहे पर बुधवार की है।

सुबह नदी गेट चौराहे पर जाम लगा हुआ था और वाहन आमने सामने फंसे हुए थे। इसी बीच यहां से आईजी राजाबाबू सिंह पहुंच गए और जाम में परेशान हो रहे वाहन चालकों को देखा, तो वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों की जानकारी जुटाई तो पता चला कि यहां पर एसआई टी बड़ा और आरक्षक शिवम प्रजापति (Constable Shivam Prajapatiतैनात हैं।

आईजी के साथ मौजूद पुलिस कर्मी चौराहे पर लगे जाम को खुलवाने के लिये जुट गए। इसी बीच आई राजाबाबू सिंह (IG Rajababu Singh) की नजर वहां खड़े होकर बातचीत कर रहे एसआई और जवान पर पड़ी जो आपस में बातचीत करने में मशगूल थे। लापरवाही के लिये आईजी ने तुरंत ही कंट्रोल को एसआई और जवान को सस्पेंड करने के निर्देश दिये।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!