PROPERTY DEALER शैलेन्द्र शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज | GWALIOR NEWS

NEWS ROOM
ग्वालियर। एक व्यवसायी से पांच लाख रुपए में मकान का अनुबंध कर प्रॉपर्टी डीलर (Property dealer) ने मकान किसी अन्य को बेच दिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के दाल बाजार की है। ठगी का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

मुरार थाना क्षेत्र के एमएच चौराहा निवासी संजय यादव पुत्र मैदान सिंह यादव (Sanjay Yadav's son Maidan Singh Yadav) व्यवसायी हैं और कुछ समय पहले उन्होंने दालबाजार में शैलेन्द्र शर्मा (Shailendra Sharma) से मकान का सौदा किया था। इसके बाद पांच लाख रुपए एडवांस देकर कुछ समय बाद रजिस्ट्री कराने की बात तय हुई थी। नियम समय के बाद भी जब शैलेन्द्र ने रजिस्ट्री नहीं की तो उन्हें शंका हुई।

शंका होते ही उन्होंने जांच की तो पता चला कि जिस मकान का अनुबंध उसके साथ हुआ है। उसे तो प्रापर्टी डीलर ने किसी अन्य को बेच दिया। इसका पता चलते ही वे पैसे मांगने पहुंचे तो वह उन्हें टरकाते रहे. काफी परेशान होने के बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!