भोपाल: नालों में बाढ़, बस्तियां पानी में डूबीं | BHOPAL NEWS

भोपाल। शहर में भारी बारिश से पंचशील नगर और नया बसेरा बस्ती में पानी भर गया है। इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। रविवार सुबह मंत्री पीसी शर्मा नगर निगम अधिकारियों के साथ इलाके में पहुंचे। 

बाढ़ के बाद नाला चौड़ीकरण के निर्देश


मंत्री पीसी शर्मा ने रहवासियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को लोगों की मदद करने के निर्देश दिए। मंत्री ने यहां स्थित नाले के चौड़ीकरण और मल्टी बनाने के निर्देश दिए।

कोलार में भी पानी भरा


कोलार दामखेड़ा बी सेक्टर में झुग्गियों में पानी भर गया है, सूचना मिलने पर निगम अमला मौके पर पहुंचा और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। 

भदभदा और कलियासोत के गेट खोले

भदभदा के तीन और कलियासोत के पांच गेट खोले गए हैं। कोलांश नदी में 5 फी पानी चल रहा है, नदी का लेवल और बढ़ने की आशंका है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !