भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में बम की सूचना, ट्रेन को रोका गया | BHOPAL NEWS

मथुरा। दिल्ली से भोपाल जा रही दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में बम की सूचना से खलबली मच गई। आनन-फानन में ट्रेन को मथुरा में में रोका गया। इसके बाद ट्रेन की गहन चेकिंग की गई।

प्रदेश में इस हफ्ते ट्रेन में बम होने की लगातार सूचना से सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। सहारनपुर के बाद रायबरेली के बछरावां में ट्रेन में बम की सूचना के बाद शनिवार को मथुरा में दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में बम की सूचना से सुरक्षा एजेंसियों के साथ रेलवे प्रशासन में खलबली मच गई। राजधानी दिल्ली से हबीबगंज जा रही भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में बम की सूचना से खलबली मच गई। 

मथुरा में जीआरपी व आरपीएफ के साथ पुलिस पहुंच गई। ट्रेन को चेक किया गया। यह सूचना अफवाह निकली। इस दौरान ट्रेन 19 मिनट तक मथुरा स्टेशन पर खड़ी रही। शताब्दी एक्सप्रेस की जांच पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड टीम ने की। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!