SATNA में एक और बच्चे का अपहरण, इस बार 13 साल का विक्रम सिंह

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना इलाके में बच्चों के अपहरण और हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस केवल अपहरण के मामले दर्ज करती है और अपराध को यूपी की सीमा में बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेती है। इस बार सिंहपुर इलाके से 13 वर्षीय 8वीं के छात्र विक्रम सिंह का अपहरण हुआ है। 

जिस सिंहपुर इलाके में छात्र का अपहरण हुआ है वह इलाका डकैत प्रभावित है। सिंहपुर पुलिस ने धारा 363 अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी गई है।इससे पहले सतना में बच्चों के अपहरण की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में बुधवार रात को परसमानिया चौकी के तुसगवां में बाईक सवार दो अपहरणकर्ताओं ने 12 वर्षीय बालक के अपहरण की कोशिश की थी जो ग्रामीणों की सजगता से नाकाम हुई।

इससे पहले सतना के अमर पाटन थाना क्षेत्र से एक बच्चे को अपहरण कर लिया गया था। एक 13 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर बच्चे की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने बच्चे का शव कुएं से बरामद किया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!