भोपाल। वचन-पत्र में की गईं घोषणाओं पर सरकार साै फीसदी अमल करेगी। ओबीसी की मांग का सम्पूर्ण मसौदा तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। ओबीसी के 27% आरक्षण लागू होने में कोई बाधा नहीं है। सरकार न्यायालय में अपना पक्ष रखेगी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने साेमवार काे रवींद्र भवन में हुए मप्र पिछड़ा वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के अधिवेशन में कही। अधिवेशन को सांसद राजमणि पटेल, आजाद सिंह डबास, जीपी माली, जयनारायण चौकसे, जेएन कंसोटिया, कालिका यादव, कल्पना राय समेत कई संघाें के पदाधिकारियों ने संबाेधित किया।
संघ के प्रतिनिधियों ने मंत्री काे मुख्यमंत्री के नाम संबाेधित 12 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा। इस दाैरान 12 सामाजिक प्रतिभाओं को महात्मा ज्योतिबा फुले और तीन महिलाओं को सावित्रीबाई फुले सम्मान से नवाजा गया। 10वीं-12वीं के 350 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।