प्रेरको ने रैली निकाली, ज्ञापन सौंपा, गिरफ्तारी मांगी | EMPLOYEE NEWS

नीमच। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र के वचन क्र.- 47.23 में प्रेरक शिक्षको की समस्या का निराकरण तीन माह में करने का वचन दिया है पर आज तक पूरा नही किया गया। विगत 7 अगस्त को प्रेरको द्वारा भोपाल में चिनार पार्क में प्रेरको द्वारा कांग्रेस कार्यालय घेराव हेतु हजारो की तादात में पहुंचे तो प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारी व पी सी शर्मा जन सम्पर्क मंत्री ने प्रेरको के बिच उपस्थित होकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निराकरण हेतु आश्वस्त किया था। 

पर जनसम्पर्क मंत्री द्वारा भी हजारो प्रेरको को सार्वजनिक रूप से दोबारा वचन देकर छला गया है। इसी सन्दर्भ में आज नीमच जिले के प्रेरको द्वारा आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ के तत्वाधान में जिले में अहम बैठक रखकर, कांग्रेस अपना वचन निभाओ- पी सी शर्मा इस्तीफा दो के नारे के साथ आक्रोश रैली निकालकर, प्रेरको की स्वेच्छिक गिरफ्तारी की जाये की हस्ताक्षर युक्त सूचि व प्रेरको की मांग पूरी हो के लिए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय के प्रतिनिधि SDM को ज्ञापन सौंपा गया। 

जिसने प्रेरको द्वारा प्रदेश स्तर पर दोबारा मजबूरन कुच करना पड़ रहा है। अपने आपको ठगा सा महसूस करने वाला प्रेरक आगामी 5 सितम्बर, शिक्षक दिवस को बोर्ड ऑफिस से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल तक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकालते हुए, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का घेराव कर अपनी स्वेच्छिक गिरफ्तारी देने हेतु भोपाल पहुंचेगा। 

इसकी सूचना ज्ञापन में भी उल्लेख की गयी है। आक्रोशित प्रेरको में गोपालदास बैरागी, राजेश तावड, जगदीश पाटीदार, रामप्रसाद मेघवाल, नितूसिंह चौहान, लक्ष्मीनारायण मेघवाल, चन्द्रकला राजपूत, यशोदा मेघवाल, परवीन बानो, शंभूलाल वर्मा सहित कई प्रेरक शिक्षक उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!