DUBAI से इंदौर एयरपोर्ट ई-वीजा लेकर पहुंची महिलाओं को बेरंग वापस भेजा | INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। एयर इंडिया के विमान से दुबई से इंदौर आई दो महिलाओं को आव्रजन विभाग (immigration Department) के अधिकारियों ने भारत में प्रवेश देने से इंकार कर दिया। दरअसल दोनों महिलाओं के पास ई-वीजा (E-visa) था। लेकिन इंदौर विमानतल पर यह मान्य नहीं है। रातभर विमानतल पर रखने के बाद दोनों महिलाओं को शनिवार दोपहर की उड़ान से दुबई भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात दुबई से आई एयर इंडिया की फ्लाइट में दो महिलाएं भी आई थीं। आव्रजन काउंटर पर जब उनके पासपोर्ट और वीजा की जांच की जा रही थी, तो उनके पास भारत आने के लिए ई-वीजा निकला। आव्रजन के अधिकारियों ने इंदौर विमानतल पर ई-वीजा मान्य नहीं होने की बात कहते हुए उन्हें प्रवेश देने से इंकार कर दिया। महिलाओं ने काफी देर तक आव्रजन अधिकारियों से बहस भी की लेकिन नियमों का हवाला देकर प्रवेश देने से इंकार कर दिया गया। महिलाओं को रात भर विमानतल पर ही रखा गया। शनिवार दोपहर दुबई की उड़ान से उन्हें वापस भेज दिया गया।

भारत से दुबई जाने वालों का ई-वीजा मान्य

जानकारी के अनुसार भारत से दुबई जाने वाले यात्रियों के लिए वहां पर ई-वीजा मान्य है। इसमें यात्री यहीं से ऑनलाइन आवेदन कर फीस भर देते हैं। इसके बाद उनके मेल एड्रेस पर वीजा आ जाता है। इसका प्रिंट आउट निकाल कर उन्हें दुबई विमानतल पर अपने पासपोर्ट के साथ दिखाना पड़ता है। इसके बाद उन्हें प्रवेश मिल जाता है।

जानकारी के अनुसार महिलाएं ई-वीजा लेकर आई थीं। अभी सरकार से ई-वीजा के लिए इंदौर अधिसूचित विमानतल नहीं है। इसलिए उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया था सरकार ने उन विमानतल को लेकर एक अधिसूचना जारी कर रखी है, जहां पर ई-वीजा को अनुमति है। इनमें अहमदाबाद, अमृतसर, बैंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, चंडीगढ़, कोच्ची, कोयम्बटूर आदि शामिल हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!