CM HELPLINE: शिकायत निवारण में हरदा नंबर 1 | JUNE 2019

हरदा। जून माह की ग्रेडिंग के आधार पर हरदा सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। जिले का कुल वेटेज स्कोर 74.7 रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदा जिले का संतुष्टि के साथ बंद शिकायतों में 41.78 वेटेज स्कोर रहा जो प्रदेश में सर्वाधिक है। 

जून माह की रेटिंग के अनुसार जिला पंचायत हरदा प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रही है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन के मार्गदर्शन में सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला स्तर से इसकी सतत माॅनीटरिंग की जा रही है। साथ ही अधिक से अधिक शिकायतों को संतुष्टि के साथ निराकृत करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

परेड में शौर्या दल शामिल हुआ

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शौर्या-दल की टुकडी जिला स्तरीय परेड में शामिल हुई। शौर्या दल की टुकडी को परेड में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। टुकडी में परेड कंमाडर सुश्री डिम्पल कैथवास, सुश्री निशा पाल, श्री राम जोशी, गणेश धार्मिक, आयुषी सोनी एवं अन्य शौर्या दल सदस्य उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !