भोपाल। नेशनल प्लेयर एवं कोच फैजल अली के खिलाफ कमल नगर पुलिस थाने में महिला नेशनल प्लेयर के साथ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि फैजल अली ने महिला नेशनल प्लेयर को शादी के लिए प्रपोज किया और उसके साथ संबंध बनाए फिर शादी से मुकर गया।
थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया के मुताबिक 21 वर्षीय युवती इन दिनों ग्रेजुएशन कर रही है और नेशनल प्लेयर है। करीब चार महीने पहले एक टूर्नामेंट में शरीक होने वह नेपाल गई थी। यहां उसकी पहचान अशोका गार्डन निवासी फैजल अली से हुई। फैजल भी कोच एवं नेशनल प्लेयर है। टूर्नामेंट से लौटने के बाद दोनों की मुलाकात बढ़ गई।
जुलाई के पहले सप्ताह में आरोपी ने उसके साथ ज्यादती की। इसके बाद उसने कई बार ऐसा किया और बाद में वादे से मुकर गया। वारदात की शिकायत युवती ने जहांगीराबाद पुलिस से की थी। जहांगीराबाद थाने में शून्य पर दर्ज केस डायरी कमला नगर पुलिस को मिल गई है। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।