भोपाल। अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव के तहत गरबा वर्कशॉप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रहीं हैं। युवाओं के साथ बच्चों और बड़ों में भी इस गरबा महोत्सव में शामिल होने का अलग ही क्रेज है।
कोई इस बार वेट लॉस के लिए गरबा क्लास में भरपूर मेहनत की तैयारी में है, तो कुछ का इस गरबा वर्कशॉप में हिस्सा लेने के पीछे कारण है- दोस्तों के साथ होने वाली गैदरिंग। एक महीने तक चलने वाली गरबा वर्कशॉप का समापन 5 दिनों के गरबा महोत्सव के साथ होगा।
गरबा वर्कशॉप का पता
मानस भवन में सुबह 10 से रात 10 बजे तक
सिंधु भवन में दोपहर 3 से रात 11 बजे तक
नए स्टेप्स और फॉर्मेशंस सिखाएंगे
वर्कशॉप में अहमदाबाद के रंग मिलन ग्रुप के गरबा व डांडिया मास्टर्स प्रतिभागियों को डांस सिखाएंगे। यह ग्रुप हर बार प्रतिभागियों को कुछ नए स्टेप्स के साथ नए फॉर्मेशंस भी सिखाता है, जो गरबा वर्कशॉप को काफी यूनिक बना देता है।