गणेश चतुर्थी, दीपावली और गैस त्रासदी स्थानीय अवकाश घोषित | BHOPAL NEWS

भोपाल। राज्य शासन ने गणेश चतुर्थी 2 सितम्बर, 2019 सोमवार के दिन भोपाल स्थित सभी शासकीय कार्यालयों/संस्थाओं के लिये स्थानीय अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग के 29 दिसम्बर, 2018 के आदेशानुसार दीपावली के दूसरे दिन सोमवार 28 अक्टूबर, 2019 और भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस (केवल भोपाल शहर के लिये) मंगलवार 3 दिसम्बर, 2019 को भी स्थानीय अवकाश रहेगा।

The state government has declared Ganesh Chaturthi as a local holiday for all government offices / institutions located in Bhopal on 2 September 2019. As per the order of December 29, 2018 by the General Administration Department, the second day of Deepawali will be a local holiday on Monday, October 28, 2019 and Bhopal Gas Tragedy Memorial Day (for Bhopal city only) on Tuesday, December 3, 2019.

मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेमपुरा में आम जनता की समस्याएँ सुनी

जनसंपर्क मंत्री श्री पी. सी. शर्मा ने आज सुबह प्रेमपुरा गाँव में आम जनता से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याओं को सुना और दूरभाष पर अधिकारियों को शीघ्र उनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रेमपुरा में शीघ्र ही जनता की मांग पर शेड निर्माण का कार्य कराया जाएगा।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सरकार समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी व्यक्ति को यदि किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो वह तत्काल  टोल फ्री नंबर  8982464232 पर हमें बताये जिससे उनका निराकरण जल्द किया जा सके।

मंत्री श्री शर्मा ने गाँव में बने ओटले पर बैठकर लोगों की समस्याओं को न केवल सुना बल्कि उनका निराकरण भी किया। मंत्री श्री शर्मा बिशनखेड़ी में राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम से लौट रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों को एकत्रित हुए देखा और अपना वाहन रुकवा कर वहाँ लोगों की समस्याओं का निराकरण किया।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !