जबलपुर। एनएफआईआर (NFIR) और वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के लंबे संघर्ष के बाद रेलवे बोर्ड (Railway board) ने रेलवे टेक्निशियंस (Railway technicians) का प्रमोशन कोटा (Promotion quota increased) 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का ऐलान कर दिया है।
डब्ल्यूसीआरएमएस के महामंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड पीएनएम (PNM) के माध्यम से एनएफआईआर के कार्यकारी अध्यक्ष और डब्ल्यूसीआरएमएस के अध्यक्ष डॉ. आरपी भटनागर ने डीजल-इलेक्ट्रिक लोको और ईएमयू शेड के टेक्निशियंस 111 का प्रमोशन कोटा बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की मांग उठाई थी, जिसमें यह पक्ष रखा गया था कि कोटा कम होने के कारण टेक्निशियंस को पदोन्नति को कम अवसर मिल पाता है।
डॉ. भटनागर की मांग को स्वीकार करते हुए रेलवे बोर्ड ने रेलवे टेक्निशियंस का प्रमोशन कोटा 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे रेलवे टेक्निशियंस में खुशी की लहर है। संघ के कार्यकारी महासचिव सतीश कुमार, एसएन शुक्ला आदि ने इस लंबे संघर्षकी जीत बताया है।