अवैध उत्खनन के लिए कलेक्टर/एसपी जिम्मेदार होंगे: खनिज मंत्री | MP NEWS

भोपाल। खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि भविष्य में ऐसी शिकायतें प्राप्त होने पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला खनिज अधिकारी इस संबंध में उत्तरदायी समझे जायेंगे। 

मंत्री श्री जायसवाल ने इस सिलसिले में प्रमुख सचिव, खनिज साधन से कहा कि संभागायुक्तों को उनके अधीन जिलों में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर कार्यवाही की नियमित मॉनीटरिंग के लिये आवश्यक निर्देश दिये जायें। साथ ही संचालनालय स्तर से भी मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाये।

बता दें कि सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया था कि पुलिस विभाग के अधिकारी अपने संरक्षण में रेत का अवैध उत्खनन करवा रहे हैंं। उन्होंने यह भी कहा था कि 90 प्रतिशत पुलिस विभाग इन दिनों अवैध उत्खनन से अवैध पैसा कमा रहा है। आईजी के संरक्षण में अवैध उत्खनन का काम बढ़ाया जा रहा है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!