चांदी ने रिकॉर्ड छलांग लगाई, एक दिन में 2000 रुपए बढ़े

नई दिल्ली। चांदी का भाव मंगलवार को 2,000 रुपए बढ़कर 45,000 रुपए प्रति किलो पहुंच गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट सुरेंद्र जैन के मुताबिक यह अब तक का रिकॉर्ड है। 

कारोबारियों का कहना है कि औद्योगिक इकाइयों, सिक्का निर्माताओं द्वारा मांग बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में तेजी की वजह घरेलू बाजार में रेट बढ़े। साप्ताहिक डिलीवरी के लिए चांदी का वायदा भाव 956 रुपए बढ़कर 44,280 रुपए प्रति किलो हो गया। सोने की कीमतों में 100 रुपए की गिरावट आई। दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव 38,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 

99.5% शुद्ध सोने का रेट 38,200 रुपए हो गया। सॉवरेन गोल्ड का भाव 200 रुपए बढ़कर 28,800 रुपए प्रति 8 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी के सिक्कों की भी अच्छी मांग रही। इनके भाव में 1,000 रुपए प्रति सैंकड़ा का इजाफा हुआ। खरीदारी के लिए यह 89,000 रुपए प्रति सैंकड़ा और बिकवाली के लिए 90,000 रुपए रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !